देहरादून 24 जनवरी। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक कर नगर निकाय चुनावों के मतदान की समीक्षा की तथा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षगणों, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षों, तथा पार्षद प्रत्याशियों से से दूरभाष पर वार्ता कर उनके जनदों में हुए मतदान की जानकारी के साथ ही कल दिनांक 25 जनवरी 2025 को होने वाली मतगणना के लिए प्रदेश अध्यक्ष श्री करन माहरा की ओर से आवश्यक दिशा निर्देश एवं सुझाव दिये तथा सभी जनपदों से जानकारी लेकर प्रदेश अध्यक्ष श्री करन माहरा को अवगत कराया।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री विजय सारस्वत ने कहा कि प्रदेश के सभी निकाय क्षेत्रों से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में भारी मतदान हुआ है तथा भारतीय जनता पार्टी अपनी आसन्न हार को देखकर बौखलाई हुई है। उन्होने कहा कि जिस प्रकार पूरे चुनाव प्रचार में भाजपा के नेता और मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी तथा उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों ने सरकार की नाकामियों को छिपाने के लिए साम्प्रदायिकता, जातिवाद एवं झूठ का सहारा लेकर चुनावी माहौल बिगाडने का भरपूर प्रयास किया परन्तु जनता ने कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में भारी मतदान कर भाजपा की इस बांटो और राज करों की राजनीति को नकार दिया है। जिस प्रकार भाजपा ने चुनाव प्रचार में हिन्दू-मुस्लिम का राग अलापा उससे स्पष्ट हो गया था कि भाजपा ने चुनाव से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासन में प्रदेष्ज्ञ के सभी नगरीय क्षेत्रों की स्थिति बदहाल हो चुकी है, बस्तीवासियों और गरीबों को बेघर करने का काम किया गया। स्मार्ट सिटी के नाम पर आम जनता की गाडी कमाई से दिये गये टैक्स के पैसे की बंदरबां की गई उसका जवाब प्रदेश की जनता ने वोट के रूप में दिया है। उन्होंने कहा कि देहरादून नगर निगम सहित पूरे प्रदेश में कांग्रेस प्रत्याशी भारी बहुमत से विजयी होंगे।
बैठक में प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र शाह, नगर निगम मेयर प्रत्याशी विरेन्द्र पोखरियाल, संजय शर्मा, प्रदेश कन्ट्रोल रूम इंचार्ज अवधेश पंत, को इंचार्ज गोपाल गडिया, विकास नेगी प्रदेश अध्यक्ष आईटी विभाग, प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट, यशपाल चौहान, संदीप चमोली, गिरिराज किशोर हिंन्दवान, राजेश चमोली, महंत विनय सारस्वत, विकास नेगी अध्यक्ष एनएसयूआई, नवनीत कुकरेती, संजय थापा, सावेज खान, हुकुम सिंह कंडारी आदि अनेक कांग्रेस नेता उपस्थित थे।