देहरादून 23 जनवरी। मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने गुरुवार को देहरादून के राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज किशनपुर स्थित मतदान केन्द्र में सुबह 11:30 बजे परिवार सहित मतदान किया। मुख्य सचिव ने पंक्ति में लगकर अपनी बारी आने पर वोट दिया। इस मौके पर पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर की प्रदेश में शहरी क्षेत्र में चल रहे निकाय चावन की रफ्तार एवं प्रकार से चल रहे हैं तो उन्होंने कहा कि रितेश भर में समस्त शहरी क्षेत्र में बहुत ही शांति के साथ चुनाव का कार्य चल रहा है कहीं पर भी शांति भंग या देंगे आदि की खबर की पुष्टि उन्होंने नहीं की है। साथ ही उन्होंने सभी से अपना-अपना मत प्रदान करने के लिए आग्रह भी किया है।