देहरादून 12 जनवरी। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता गिरिराज किशोर हिंदवान ने भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं काबिना मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा कोटद्वार नगर निगम चुनावी जनसभा में राज्य की मातृशक्ति का अपमान किये जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड राज्य की स्थापना में मातृशक्ति का अभूतपूर्व योगदान रहा है। राज्य आन्दोलन में मातृशक्ति ने भी पुरूषों के कंधे से कंधा मिलाकर अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था परन्तु आज चुनाव में भाजपा नेता जिस प्रकार महिलाओं को अपमानित कर रहे हैं उसके लिए राज्य की जनता भाजपा को कभी मॉफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की सत्ता में राज्य में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार की घटनाओं से आज पूरा समाज कलंकित हो गया है तथा राज्य सरकार पूरी तरह से मातृशक्ति का विश्वास खो चुकी है।
कांग्रेस प्रवक्ता गिरिराज किशोर हिंदवान ने कहा कि राज्य सरकार के वरिष्ठ मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा कोटद्वार में जिस प्रकार वोट की खातिर मातृशक्ति का अपमान करने का काम किया गया वह भाजपा की मातृशक्ति के प्रति दृष्टिकोण को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता अंकिता भंडारी हत्याकांड को नहीं भूली है इस प्रकरण में भाजपा नेता की संलिप्तता तथा हरिद्वार जनपद के बहादराबाद में भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं ओबीसी आयोग के सदस्य द्वारा नाबालिग युवती के साथ किये गये दुष्कर्म एवं हत्या की घटना मानवता को शर्मशार करने वाली तथा देवभूमि के गौरव को कलंकित करने वाली घटनायें हैं। काबिना मंत्री सुबोध उनियाल के उद्गार ने भारतीय जनता पार्टी का गिरगिटी चरित्र एवं मातृशक्ति विरोधी चेहरा उजागर कर दिया है। उन्होंने कहा कि मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा सत्ता के मद में महिलाओं पर की गई अपनी टिप्पणी के लिए प्रदेश की मातृशक्ति से क्षमा मांगनी चाहिए।