जनपद टिहरी – देवप्रयाग क्षेत्र मूल्या गांव के पास एक वाहन गिरा खाई में एसडीआरएफ ने किया शव बरामद।

देवप्रयाग 29 दिसंबर। आज पुलिस थाना देवप्रयाग द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि देवप्रयाग क्षेत्र मूल्या गांव के पास एक वाहन खाई में गिर गया है जिसमें रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।

उक्त सूचना पर एसडीआरएफ टीम निरीक्षक मंजरी नेगी के नेतृत्व में मय आवश्यक रेस्क्यू करने के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए 100 मीटर नीचे गहरी खाई में उतरकर उक्त वाहन तक पहुंच बनाई जिसमें एक व्यक्ति सवार था व उक्त व्यक्ति (मृतक व्यक्ति देवेंद्र कुमार गुर्जर उम्र 26 वर्ष पुत्र ऋषि पाल
*निवासी :–*हसनपुर अमरोहा उत्तर प्रदेश।) की मौके पर मृत्यु हो चुकी थी जिसे एसडीआरएफ टीम द्वारा स्ट्रेचर के माध्यम से वैकल्पिक मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक लाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

उक्त वाहन पीपल कोटि से ऋषिकेश मार्ग पर जा रहा था व अचानक उक्त वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here