उधमसिंह नगर : अवैध खनन रोकने में नाकाम रहे पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई, बन्नाखेड़ा चौकी प्रभारी सहित 10 निलंबित, 8 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

उधमसिंह नगर के खटीमा और बाजपुर क्षेत्र में अवैध खनन रोकने में नाकाम रहे पुलिस कर्मियों पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर दलीप सिंह कुंवर ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने लगातार आ रही अवैध खनन की शिकायत पर बाजपुर इलाके की बन्नाखेड़ा चौकी प्रभारी व दस पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया । इसके अलावा खटीमा इलाके की चौकी मझोला के आठ पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है ।

गौरतलब है कि खटीमा और बाजपुर में होने वाले खनन कार्यों पर फिलहाल शासन ने रोक लगा रखी है, लेकिन इस प्रतिबंध के बावजूद इन दोनों क्षेत्रों से लगातार अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी । इन आ रही शिकायतों पर चौकी इंचार्ज ने कोई वैधानिक कार्यवाही नहीं की, जिस पर एसएसपी ने चौकी इंचार्ज सत्येंद्र बुटोला व दस सिपाहियों को निलंबित कर दिया । उनके स्थान पर रुद्रपुर बाजार चौकी प्रभारी अनिल जोशी को चौकी इंचार्ज बन्ना खेड़ा नियुक्त किया गया है । एसएसपी ने चौकी मझोला खटीमा से भी लगातार अवैध खनन की सूचनाएं प्राप्त होने पर चौकी इंचार्ज देवेंद्र राजपूत सहित सभी आठ सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया । उनके स्थान पर कुंडा के चौकी प्रभारी जगत सिंह साही को चौकी इंचार्ज मझोला बनाया गया है इसके अलावा उप निरीकक प्रदीप पंत को थाना आईटीआई से बाजार चौकी रुद्रपुर का प्रभारी बनाया है । उप निरीक्षक देवेंद्र राजपूत चौकी इंचार्ज को मझोला से पुलिस लाइन भेजा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here