गाना विकास समितियां की कमेटी के अध्यक्ष ही बने प्रशासक,,,नव प्रबंध कमेटी के गठन होने तक।

18 दिसंबर। प्रदेश के गन्ना कृषक हित तथा पिराई सत्र को दृष्टिगत रखते हुए राज्य सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के क्रम में निबंधक/ आयुक्त गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग द्वारा प्रदेश के जनपद उधम सिंह नगर ,हरिद्वार, नैनीताल तथा देहरादून के आठ गन्ना विकास समितियां के प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष को ही आगामी 6 माह अथवा नव प्रबंध कमेटी के गठन होने तक, जो भी पहले हो, तक प्रशासक नियुक्त किया गया है! गन्ना विकास समिति, खटीमा- श्री भगवत सिंह खालसा! गन्ना विकास समिति, सितारगंज- श्री वीरेंद्र सिंह! गन्ना विकास समिति, हल्द्वानी- श्री प्रताप सिंह! गन्ना विकास समिति, लक्सर- चौधरी श्री जितेंद्र नागर !गन्ना विकास समिति ,ज्वालापुर -श्री वीरेश प्रताप सिंह! गन्ना विकास समिति, लिवरहेडी- श्रीमती रेणु रानी! गन्ना विकास समिति, डोईवाला- श्री मनोज नौटियाल! गन्ना विकास समिति, देहरादून- श्री दिनेश सिंह चौहान! को संबंधित समितियां का प्रशासक नियुक्त किया गया है!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here