हरक सिंह रावत ने बीते कल शुक्रवार को ही आगामी विधानसभा 2022 में चुनाव न लड़ने का ऐलान किया, जिसके बाद प्रदेश की राजनीति में वन मंत्री को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। कोई इसे हरक सिंह रावत का त्रिवेन्द्र सरकार पर दबाव बनाने का नया सियासी दांव बता रहा है तो कोई इसका कारण हरक सिंह रावत की हाल के ही दिनों में आम आदमी पार्टी से नज़दीकियों को मान रहा है। वहीं, अब इस मामले पर आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता नवीन परिशाली ने शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में कहा हरक सिंह रावत ‘आप’ पार्टी ज्वाइन करने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र हैं पर उन्हें पार्टी आप में शामिल होने के लिए पार्टी की विचारधारा अपनानी होगी। साथ ही उन्हें पार्टी ज्वाइन करने की जटिल पर प्रक्रिया से भी गुजरना होगा। हालांकि, उन्होंने ये भी साफ किया है कि हरक सिंह की ओर से राज्य स्तर के पदाधिकारियों और कार्यकारिणी के सदस्यों से ‘आप’ में शामिल होने के लिए कोई बातचीत नहीं की गई है।