पिथौरागढ़ जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु एसपी पिथौरागढ़ श्रीमती रेखा यादव ने दिए पुलिस को कड़े निर्देश।

पिथौरागढ़ 14 दिसंबर। जनपद पिथौरागढ़ में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव ने पुलिस बल को कड़े दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने अराजक तत्वों पर नजर रखने और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी संदर्भ में, *क्षेत्राधिकारी श्री परवेज अली* के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस ने एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।
1-*प्रभारी कोतवाली पिथौरागढ़ श्री मदन सिंह बिष्ट* के नेतृत्व में *उ0नि0 कमलेश जोशी* मय पुलिस टीम ने कुमौड तिराहे के पास स्थित एक ढाबे में शराब परोसने वाले ढाबा संचालक आशीष कुमार पुत्र नवीन राम निवासी कुमौड पिथौरागढ़ को अवैध शराब सहित कर उसके विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 21/60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया ।
2-*थानाध्यक्ष जाजरदेवल श्री प्रकाश पाण्डेय* के नेतृत्व में उ0नि0 सुप्रिया मय टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक आशीष कुमार पुत्र होशियार राम निवासी ख्वाकोट को गिरफ्तार कर वाहन किया सीज।
3-*थानाध्यक्ष झूलाघाट श्रीमती आरती* के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक पंकज सिंह गोबाडी पुत्र विक्रम सिंह निवासी भटेडी को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया।

अन्य कार्यवाही के तहत तहतसार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले 136 व्यक्तियों के खिलाफ वैधानिक कानूनी कार्रवाई की गयी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here