उत्तराखंड में एक सियासी खबर ने सबको हैरान कर दिया है। कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने 2022 में चुनाव न लड़ने की बात कही है।हालांकि, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह राजनीति से संन्यास नहीं ले रहे हैं। हरक सिंह का यह बयान तब आया है जब हाल ही में सरकार ने उन्हें भवन सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटाया है। शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने अचानक अगला विधानसभा चुनाव न लड़ने की बात कही। रावत ने कहा कि इसकी जानकारी उन्होंने भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार समेत वरिष्ठ नेताओं को दे दी है। वैसे उन्होंने राजनीति छोड़ने या राजनीति से संन्यास लेने की बात से इनकार किया है। वहीं हरक सिंह रावत के इस बयान के बाद से ही उत्तराखंड में चर्चाएं होने लगी है कि क्या हरक सिंह रावत अपने परिवार के सदस्य को टिकट दिलाने की पैरवी करेंगे या हाल ही में कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी लेने के कारण यह फैसला लिया है।