उत्तराखंड में मानव- वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। खासकर गुलदारों और बाघों के आतंक से इस समय राज्य का पहाड़ी जिले हो या मैदानी दोनों जगहों के लोगों में गुलदारों- बाघों का डर साफ दिख रहा है। अब इसी बीच खबर है कि रामनगर में कॉर्बेट पार्क के बिजरानी जॉन के आमडंडा खत्ते में दो महिलाओं पर बाघिन ने जानलेवा हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक राधा देवी पत्नी कुबेर सिंह और सरिता देवी पत्नी जीवन सिंह नेगी दोनों जब घास के लिए गई थी, उसी समय बाघिन ने दोनों पर हमला किया जिससे राधा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई और उन्हें इलाज के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
बता दें बीती शाम भी नैनीताल के ओखलकांडा ब्लॉक में गुलदार ने 13 साल की किशोरी को अपना निवाला बना डाला। जानकारी के मुताबिक नेहा कफल्टिया पुत्री हृदयेश कफल्टिया तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी। बुधवार अपराह्न वह घर के आगे ही 15-20 मीटर दूर स्थित खेतों में घास काटने गई थी। इसी दौरान करीब साढ़े तीन बजे अचानक गुलदार ने उस पर हमला बोल दिया। हमला इतना अचानक हुआ कि आसपास मौजूद लोग भी कुछ नहीं कर पाए।