सैनिक स्कूलों में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, 10 जनवरी को होगी प्रवेश परीक्षा

सैनिक स्कूल में एडमिशन पाने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड सहित देशभर के 33 सैनिक स्कूलों में कक्षा छह और कक्षा नौ में दाखिलों की प्रवेश परीक्षा के आवेदन शुरू हो गए हैं। इच्छुक विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट Aissee.Nta.Nic.In पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 10 जनवरी 2021 को आयोजित की जाएगी। सैनिक स्कूलों की प्रवेश परीक्षा के लिए आप 19 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के समय ही परीक्षा शुल्क भी भरना होगा। जनरल, ओबीसी के लिए 550 रुपये और एससी, एसटी उम्मीदवारों के लिए शुल्क 400 रुपये तय किया गया है। कक्षा छह में एडमिशन के लिए छात्र की उम्र 31 मार्च 2021 तक 10 से 12 साल के बीच होनी चाहिए।लड़कियों के लिए सभी सैनिक स्कूलों में सिर्फ कक्षा छह में एडमिशन का नियम है। वहीं, 9वीं कक्षा में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र 31 मार्च 2021 तक 13 से 15 साल के बीच होनी चाहिए। एडमिशन के समय छात्र ने मान्यता प्राप्त स्कूल से 8वीं कक्षा पास कर ली हो।

ऐसे करें अप्लाई :

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट Aissee.Nta.Nic.In पर जाएं।
  • इसके बाद रजिस्टर करके अपना लॉग इन क्रेडेंशियल जनरेट करें।
  • अब लॉग इन करके एप्लिकेशन फॉर्म भरें।
  • डॉक्यूमेंट्स, फोटोग्राफ अपलोड करें और ऑनलाइन पेमेंट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here