देहरादून में जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ का मंत्री रेखा आर्या ने किया शुभारंभ, दोहराई खिलाड़ियों को हर स्तर पर समर्थन देनी की प्रतिबद्धता।

देहरादून 19 नवंबर: राज्य की खेल मंत्री रेखा आर्या ने आज देहरादून में आयोजित जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग कर, प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित इस खेल महाकुंभ में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के अंतर्गत 1100 के क़रीब बालिकाएं प्रतिभाग कर रही हैं।

कार्यक्रम में अपने शुभारंभ सम्बोधन में बोलते हुए मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि आज हमारी सरकार मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में, प्रदेश के हर खिलाड़ी को आगे बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता को निभा रही है और खिलाड़ियों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के लिए नए और विकसित मैदान बनाए जा रहे हैं, उनकी ट्रेनिंग के बेहतर अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं और सरकारी नौकरियों में भी खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जा रही है।

उन्होंने खिलाड़ियों के हित में एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अब से खेल महाकुंभ के अंतर्गत, राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को भी खिलाड़ियों को मिलने वाले 4% आरक्षण से जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए विभाग के द्वारा प्रस्ताव भी तैयार कर लिया गया है और जल्द ही इसे लागू भी कर दिया जाएगा।

आयोजन के दौरान स्टेडियम में मौजूद बालिकाओं से बातचीत करते हुए मंत्री रेखा आर्या ने उनकी उपलब्धियों व भविष्य की योजनाओं के बारे में जाना। इन लड़कियों से बात कर रेखा आर्या बोलीं कि वो निश्चित रूप से यह कह सकती हैं कि उत्तराखण्ड का खेलों में भविष्य उज्ज्वल है और प्रदेश की हमारी बेटियां राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगताओं में नाम रोशन करेंगी।

इसके उपरांत खेल मंत्री ने 100 मीटर दौड़ की प्रतिभागी बालिकाओं को मेडल पहना कर पुरस्कृत भी किया।

इसके बाद मंत्री रेखा आर्या ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर में, राष्ट्रीय खेलों के लिए तैयार हो रहे वेन्यूज का निरिक्षण भी किया। इसमें मंत्री ने शूटिंग रेंज, बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल, बास्केटबाल कोर्ट और घुड़सवारी के लिए तैयार किए जा रहे ट्रैक का मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को शेष बच गए कार्यों को जल्द निपटाने के निर्देश दिए और इन सभी स्पॉट्स को ‘बेस्ट इन क्लास’ बनाने को कहा।

इस दौरान मंत्री रेखा आर्या के साथ रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ, ज़िला युवा कल्याण अधिकारी चमन सिंह चौहान, प्रधानाचार्य महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज राजेश ममगाईं, संयुक्त निदेशक युवा कल्याण अजय अग्रवाल, उप निदेशक युवा कल्याण शक्ति सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here