काशीपुर 11 नवंबर। आयुक्त, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, उत्तराखण्ड द्वारा पेराई सत्र 2024-25 में चीनी मिलों को पेराई हेतु गन्ने की निर्बाध आपूर्ति एवं गन्ना मूल्य ससमय भुगतान के सम्बन्ध में कृषकों की शिकायतों, समस्याओं एवं सुझावों के त्वरित निराकरण हेतु आयुक्तालय स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम हेतु श्रीमती हिमानी पाठक, संयुक्त गन्ना एवं चीनी आयुक्त, काशीपुर उत्तराखण्ड (मो०नं० 9720414618) को नोडल अधिकारी नामित किया गया है, तथा उनके सहयोगार्थ श्री राजेन्द्र सिंह जेठूडी, वरिष्ठ सहायक (मो०नं० 8755501356) एवं श्री योगेन्द्र सिंह, वैयक्तिक सहायक (मो०नं० 9068881356) कार्मिक तैनात किये है। जो दैनिक रूप से प्राप्त होने वाले शिकायतों एवं सुझावों को निर्धारित पंजिका में इंद्राज कर सम्बन्धित को कार्यवाही हेतु प्रेषित करेंगें नोडल अधिकारी द्वारा प्राप्त शिकायतों / सुझावों एवं गन्ना मूल्य भुगतान घटतौली एवं क्रय केन्द्रों से गन्ने का नियमित उठान के सम्बन्ध में साप्ताहिक समीक्षा करते हुये आयुक्त गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, उत्तराखण्ड काशीपुर को संज्ञानार्थ प्रेषित भी करेंगे।
उक्त के दृष्टिगत आयुक्त गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, उत्तराखण्ड द्वारा मिल प्रबन्धन एवं सहायक गन्ना आयुक्त स्तर से भी जनपदों में चीनी मिलगेट एवं गन्ना क्रय केन्द्रों से नियमित गन्ना उठान/दुलान, आपूर्ति एवं गन्ना मूल्य भुगतान तथा घटतौल की समस्याओं पर प्रभक्षी अंकुश लगाये जाने हेतु कंट्रोल रूम स्थापित कर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु सम्बन्धितों को निर्देशित किया गया है।