उत्तराखंड में आज 606 नए कोरोना के मामले, 06 लोगों की मौत

प्रदेश में कोरोना का तेजी से नीचे गिरता ग्राफ एक बार फिर तेजी से बढ़ता जा रहा है। शनिवार को जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज कोरोना के 606 नए मामले सामने आए हैं। इस प्रकार प्रदेश में आज तक कुल 57648 कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। आज प्रदेश भर में कुल 6 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा। कोरोना के कारण मरने वालों का कुल आंकड़ा 924 पर पहुंच गया है। आज कोरोना से जंग जीतने वाले 665 लोगों को घर भी भेजा गया। अब प्रदेश में 5538 लोग अभी भी चिकित्सालयों में कोरोना से जंग लड़ रहे हैं।वहीं प्रदेश का रिकवरी दर 88 फीसदी से ऊपर पहुंच चुका है।

जिलेवार आंकड़ों पर गौर करें तो आज सबसे ज्यादा 165 मामले देहरादून में सामने आए। हरिद्वार में 117, नैनीताल में 94, पौड़ी में 48, उत्तकाशी में 31, अल्मोड़ा में 27, यूएस नगर में 25,टिहरी में 22,रुद्रप्रयाग में 19, चमोली में 16, चंपावत में 15, बागेश्वर में 14 और पिथौरागढ़ में 13 नए केस सामने आए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here