देहरादून 11 अक्टूबर। आज श्री रामनवमी एवं दशहरे के अवसर पर किडजी लक्ष्मण चौक में भव्य डांडिया कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
हम आपके यहां बता दें कि प्रत्येक वर्ष यहां इस प्रकार का समारोह कराया जाता है, जिसमें स्कूल में आने वाले छात्रों एवं उनके अभिभावकों सहित आसपास के अन्य किडजी स्कूल के छात्र एवं अभिभावक बहुत ही हर्ष उल्लाह के साथ प्रतिभा करते हैं।
इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई यह में बच्चों ने बापू भी प्रतिभागी कर पुरस्कार जीते।
इस डांडिया कार्यक्रम को करने के पीछे स्कूल के स्वामी/ संरक्षक (अनुज भाटिया) का मुख्य मकसद यह रहता है कि भारत की सनातनी संस्कृति एवम परंपरा को जो कि देश की अलग-अलग कोनों में विभिन्न रूप से मनाई जाती है उसको इस प्लेटफार्म के माध्यम से सभी के समक्ष रखना!
जिससे आने वाली भावी पीढ़ी में यह जा सके।
इस अवसर पर एक सौ के करीब लोग यहां उपस्थित हुए, सभी के चेहरों पर खुशी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही थी, इसमें मुस्लिम परिवारों ने भी शिरकत की। बच्चों मैं यहां विशेष रूप से खूबसूरत खूबसूरत रंगोलिया भी सजाई साथ ही बच्चों एवं उनके अभिवकों के जलपान के लिए विशेष रूप से विभिन्न जलपान स्टॉल भी आयोजित किए गए थे,जहां पर सभी ने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों आदि का स्वाद चखा।