रुद्रपुर में कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में केंद्र सरकार के किसान विरोधी अध्यादेशों के खिलाफ दिया सांकेतिक धरना प्रदर्शन

आज विधानसभा रुद्रपुर में कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में केंद्र सरकार के किसान विरोधी अध्यादेशों के खिलाफ सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कांग्रेसियों ने काले गुब्बारे हवा में छोड़ कर विरोध जताया। भगत सिंह चौक पर शनिवार को कांग्रेसी एकत्र हुए । उन्होंने किसान विरोधी अध्यादेशों को वापस वापस लेने की मांग को लेकर धरना दिया । इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार जो अध्यादेश लाई है वह न सिर्फ किसानों के खिलाफ है, बल्कि आम उपभोक्ता के हितों के विपरीत है। उन्होंने कहा कि कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग में यदि कोई विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है तो किसान कारपोरेट कंपनियों से कैसे लड़ पाएंगे । कहा कि एमएसपी का भी इसमें जिक्र नहीं है । आज भी किसान का धान एमएसपी से बहुत कम दाम पर बिक रहा है । किसानों की कहीं सुनवाई नहीं हो रही है । उन्होंने सवाल किया कि केंद्र सरकार जब यह अध्यादेशों को ला रही थी तो उसके घटक दलों ने भी इसका विरोध किया। केंद्रीय मंत्री ने त्याग पत्र तक दिया । उनका कहना है कि आवश्यक वस्तु अधिनियम को दरकिनार करके कंपनियों को असीमित भंडारण की छूट दी जा रही है, जिससे महंगाई बढ़ेगी और आम उपभोक्ता भी प्रभावित होगा, इसलिए यह लड़ाई सिर्फ किसानों की नहीं, बल्कि आम आदमी की भी है । आज पूरे देश में किसान आंदोलित हैं और कांग्रेस पूरे देश के किसानों के साथ खड़ी है । कांग्रेस ने इन किसान विरोधी अध्यादेशों को वापस लेने की मांग को लेकर राज्यपाल को भी ज्ञापन सौंपा ।

इस दौरान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा, पूर्व विधायक नारायण पाल, गोपाल सिंह राणा, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष संदीप चीमा, नंदलाल, पुष्कर राज जैन, हरीश पनेरू, मोहन खेड़ा, गणेश उपाध्याय, नारायण सिंह बिष्ट, मीना शर्मा, इंद्र जीत आदि मौजूद थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here