एस0पी0 पिथौरागढ़ ने पुलिस को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के दिए निर्देश।

पिथौरागढ़ 20 सितंबर। जनपद पिथौरागढ़ की ए0एच0टी0यू0 (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) टीम द्वारा आज मां कामाख्या नर्मदेश्वर संस्कृत विद्यालय पिथौरागढ़ में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों और युवाओं में मानव तस्करी के खतरों और उससे बचाव के तरीकों के प्रति जागरूकता फैलाना था।
टीम ने मानव तस्करी के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को इससे जुड़े खतरों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि कैसे मानव तस्करी एक गंभीर अपराध है, और समाज के हर वर्ग को इसे रोकने के लिए सजग रहना चाहिए।
इसके बाद, ए0एच0टी0यू0 के विशेषज्ञों ने बच्चों को मानव तस्करी की पहचान, इससे बचने के उपाय और रिपोर्टिंग के तरीकों की जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को जागरूक रहने और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस या संबंधित अधिकारियों को देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के अंत में बच्चों को मानव तस्करी से संबंधित पम्पलेट और जागरूकता सामग्री भी वितरित की गई। इस मौके पर हे0 का0 प्रो0 तारा बोनाल, हे0 का0 दीपक सिंह खनका, का0 निर्मल किशोर और छात्रों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here