देहरादून, 19 सितंबर। बीती कल सुबह एक प्रेरणादायक कार्यक्रम में, देवप्रयाग विधायक श्री विन कंदारी ने 80 से ज्यादा उत्साही छात्रों के साथ देहरादून चिड़ियाघर का दौरा किया। यह दौरा पर्यावरण जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।
इस शैक्षणिक पहल के तहत छात्रों को वन्यजीवों के साथ सीधे जुड़ने और संरक्षण प्रयासों के बा सीखने का अवसर मिला। श्री कंडारी ने वन्यजीवों के संरक्षण के महत्व और भविष्य की पीढ़ियों लिए पर्यावरण की सुरक्षा में युवा लोगों की भूमिका पर जोर दिया। देहरादून चिड़ियाघर के स्टाफ बातचीत करते हुए श्री कंडारी जी ने बताया की उनकी इस पहल के अंतर्गत उनके निर्वाचन क्षेत्र सभी स्कूलों के अव्वल रहने वाले छात्र-छात्राओ का चयन किया गया था।
विनोद लिंगवाल, वन क्षेत्राधिकारी एवं सुनील दत्त बलोनी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, देहरादून जू वहां पाई जाने वाली विभिन्न वन्य जीव प्रजातियों जैसे गुलदार, घड़ियाल, स्थानीय एवं विदेशी प आदि के बारे में छात्र-छात्राओ को जानकारी दी। श्री कंडारी जी ने वन मंत्री श्री सुबोध उनियाल ज भी इस ज्ञानवर्धक जू दर्शन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा साथ ही यह संदेश दिया की उन यह पहल उत्तराखंड में एक अधिक पर्यावरणीय रूप से जागरूक पीढ़ी का निर्माण करने की दिशा एक महत्वपूर्ण कदम है।