शाहनगर में सीवर लाइन ना होने से परेशान है क्षेत्रवासी — नवीन जोशी

देहरादून 18 सितंबर। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री व पूर्व राज्य मंत्री नवीन जोशी द्वारा चलाए जा रहे जन संवाद से जन समर्थन कार्यक्रम के तहत आज वह वार्ड नंबर 55 शाहनगर में क्षेत्र की जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुन रहे थे समस्याओं को सुनने के द्वारान क्षेत्र की जनता ने उनको बताया कि उनके क्षेत्र में सीवर लाइन नहीं है तथा बरसात के दिनों में बरसाती पानी निकासी की भी कोई व्यवस्था नहीं है जिस कारण क्षेत्र वासियों के घरों में बरसात का पानी भर जाता है लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है इस संदर्भ में लोगों ने अपनी समस्याओं को कई बार उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया लेकिन बार-बार आश्वासन के बाद भी आज तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया जिस कारण क्षेत्र वासीयो में आक्रोश व्याप्त है इस दौरान आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री व पूर्व राज्य मंत्री श्री नवीन जोशी ने क्षेत्र वासियों को भरोसा दिलाया कि वह उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे अगर फिर भी उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो संबंधित विभाग के अधिकारियों का घेराव करने से भी नहीं चूकेंगे श्री जोशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासन में आम जनमानस त्रस्त है स्मार्ट सिटी के नाम पर लोगों को गुमराह किया गया है तथा करोड़ों रुपए ठिकाने लगाए गए हैं लेकिन देहरादून स्मार्ट सिटी कहीं से भी नहीं दिखती है अगर देहरादून में कांग्रेस का मेयर बना तो वह सही मायने में देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने का कार्य करेंगे और लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ हाल करेंगे श्री जोशी ने इस दौरान क्षेत्र भ्रमण किया वह भारतीय जनता पार्टी की जनविरोधी नीतियों से लोगों को अवगत कराया उन्होंने कहा कि आप सभी लोग मिलकर कांग्रेस के हाथों को मजबूत करें आने वाले समय में अगर कांग्रेस आयी तो कांग्रेस ही देश व प्रदेश का विकास कर सकती है इसके लिए हम सभी को मिलजुल कर भारतीय जनता पार्टी की विघटन कारी शक्तियों का मुंहतोड़ जवाब देना होगा इस अवसर पर अनिकेत कुमार सिंह ,आशीष नौटियाल ,श्यामलाल, मंगला देवी ,वार्ड अध्यक्ष ,लक्ष्मी देवी ,संदीप कुमार ,मनीषा देवी ,शालू कुमारी ,अनुज कुमार, समिक दत्त ,मनीष महेंद्र, सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here