चंपावत में 7 किलो 100 ग्राम चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

उत्तराखंड में युवाओं में नशे की लत बढ़ती जा रही है, वहीं इसकी तस्करी करने वाले युवाओं की भी कमी नहीं है। अब खबर हैं कि चम्पावत जिले की कोतवाली पुलिस ने आज दो युवाओं को 7 किलों 100 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक जिले की कोतवाली पुलिस ने चल्थी पुलिस चौकी के नजदीक झाला कुड़ी बैंड के पास से एक वाहन से सात किलो एक सौ ग्राम चरस के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली की पुलिस चौकी चल्थी इन आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए युवकों ने बताया कि उन्होंने इस चरस को खुद ही घर पर बनाया और इसके वे खटीमा, टनकपुर और यूपी के सीमावर्ती इलाकों में बेचने के लिए ले जा रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार आल्टो का संख्या यूके 03 टीए 1542 से एसओजी टीम व चौकी चल्थी पुलिस ने यात्रियों के सामान की तलाशी ली और उनके हवाले से कुल 7 किलो 100 ग्राम चरस बरामद हुई। गिरफ्तार किए गए युवकों में ग्राम पचनयी निवासी 25 वर्षीय प्रकाश सिंह मेहरा के कब्जे से 3 किलो 50 ग्राम और यहीं के 32 वर्षीय सुंदर सिंह महाराना के कब्जे से 4 किलो 50 ग्राम चरस बरामद की है। पूछताछ में उन्होंने पुलिस को बताया कि बताया गया कि उनके द्वारा यह चरस अपने घर में तैयार कर टनकपुर, खटीमा एवं उत्तर प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में ऊंचे दामों में बेचने हेतु जा रहे थे।
पुलिस टीम में ध्यान सिंह, पुलिस उपाधीक्षक चंपावत, वीरेंद्र रमोला प्रभारी एसओजी, हेमंत कठैत चौकी प्रभारी चल्थी, मनोज बेरी, दीपक प्रसाद,राकेश रौकली,अजय शाही, अजय राणा,चामू सिह, भुवन पांडे शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here