क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) की सीनियर महिला वर्ग के चयन-ट्रायल 16 अक्टूबर से शुरू होंगे। ट्रायल देहरादून स्थित जीएसआर ग्राउंड, शिमला बाईपास में आयोजित किए जाएंगे। जबकि अंडर-23 आयु वर्ग के ट्रायल 22 अक्टूबर व अंडर-19 टीम के ट्रायल 28 अक्टूबर से शुरू किए जाएंगे।
सीएयू सचिव महिम वर्मा ने बताया कि सीनियर वर्ग की टीम चयन के लिए प्रथम चरण के ट्रायल 16 अक्टूबर, द्वितीय ट्रायल 17 अक्टूबर और फाइनल ट्रायल 18-19 अक्टूबर को होंगे।अंडर-23 वर्ग में पहले ट्रायल 22 अक्टूबर व दूसरे ट्रायल 23 अक्टूबर को कराए जाएंगे। फाइनल ट्रायल 24-25 अक्टूबर को होगा, इसके अलावा अंडर-19 वर्ग में प्रथम ट्रायल 28 अक्टूबर, द्वितीय ट्रायल 29 अक्टूबर और और फाइनल ट्रायल 30-31 अक्टूबर को होगा। फाइनल ट्रायल से चयनित खिलाडि़यों को प्रशिक्षण कैंप में शामिल किया जाएगा।बताया कि अंडर-23 व अंडर-19 वर्ग के प्रतिभागी सीनियर टीम के लिए भी पंजीकरण करा सकते हैं, चयनित टीमें बीसीसीआई के आगामी घरेलू सत्र में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी।
वीडियो एनालिस्ट कार्यशाला होटल सरोवर में हुई शुरू :
सीएयू की ओर से महिला वीडियो एनालिस्ट तैयार करने के लिए 10 दिवसीय कार्यशाला कल बुधवार को हरिद्वार बाईपास रोड स्थित होटल सरोवर में शुरू हो गई है। महिम वर्मा ने बताया कि शुरू हुई कार्यशाला में 15 महिला प्रतिभागी शामिल हुई हैं,एसोसिएशन की ओर से आमंत्रित विशेषज्ञ शशि कुमार व माला आर वीडियो एनालिस्ट की ट्रेनिंग दे रही हैं, सीएयू सचिव ने बताया कि महिलाओं के लिए वीडियो एनालिस्ट कार्यशाला आयोजित करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य है।