उत्तराखंड में आज बुधवार को 429 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 56070 पर पहुँच गया है, जिसमें से 48798 संक्रमित मरीच कोरोना से रिकवर हो चुके हैं जिसके बाद प्रदेश में शाम 7 बजे जारी बुलेटिन के अनुसार अभी राज्य में कोरोना के 6145 केस सक्रिय हैं।अगर आज जारी कोरोना रिपोर्ट की बात करें तो राज्य में 827 लोगों को पिछले 24 घण्टे में कोरोना से मुक्ति मिलने के बाद अस्पताल से घर लौट चुके हैं। प्रदेश का रिकवरी रेट में पिछले कुछ दिनों में वृद्धि देखने को मिली है और रिकवरी रेट 87 फीसदी से ऊपर पहुंच चुका है।वहीं उत्तराखंड में अब तक 796 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है।
जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो आज देहरादून में सबसे ज्यादा 157, हरिद्वार में 55, नैनीताल में 42, यूएस नगर में 40,पिथौरागढ़ में 24, पौड़ी और चंपावत में 22—22, अल्मोड़ा में 17,उत्तरकाशी में 14, रुद्रप्रयाग व चमोली में 12—12, बागेश्वर में नौ और टिहरी में तीन लोग कोरोना संक्रमित मिले है।