कल मंगलवार शाम को जिस नरभक्षी गुलदार ने टिहरी जिले के नरेंद्रनगर ब्लॉक के कसमोली गांव में प्रताप सिंह रमोला के सात वर्षीय बालक रौनक को घर के आंगन से उठाकर मौत के घाट उतार दिया था, उस गुलदार को बीती रात ही वन विभाग के शूटर जॉय हुकिल ने मार गिराया है। जानकारी के मुताबिक बच्चे पर हमला करने के पश्चात रात को दोबारा नरभक्षी गुलदार गांव में लौटा तो शूटर जॉय हुकिल ने बंदूक की गोली से नरभक्षी गुलदार को मौत के घाट उतार दिया।
वन रेंज अधिकारी विवेक जोशी ने बताया कि गुलदार का शव बरामद कर लिया गया है। जिसे पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सालय लाया जा रहा है। बता दें कि 11 अक्टूबर की रात को भी गुलदार ने नरेंद्रनगर ब्लॉक के पलसारी गांव निवासी मुकेश रावत की सात वर्षीय बेटी स्मृति को निवाला बनाया था।
गौरतलब है, पिछले काफी समय से नरभक्षी गुलदारों के कारण समूचे उत्तराखंड में डर व्याप्त है। पिछले डेढ़ महीने पर नजर डालें तो हर पांचवें दिन औसतन एक व्यक्ति की मौत गुलदारों के हमले के कारण हो रही है। जिसके कारण वन महकमे में चिंता साफतौर पर देखी जा सकती है। गुलदारों के हमलों को थामने के लिए वन विभाग के सामने बड़ी चुनौती आ खड़ी हो गई है। ऐसे में वन विभाग ने इसके लिए फौरी राहत के लिए 1926 हेल्पलाइन शुरू की गई है। साथ ही गुलदारों पर रेडियो कॉलर की प्रक्रिया शुरू की गई है, ताकि इनके व्यवहार का अध्ययन कर इनसे टकराव थामने को प्रभावी कार्ययोजना धरातल पर उतारी जा सके।