देहरादून 1 सितम्बर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय देहरादून में खटीमा गोलीकांड की बरसी पर कांग्रेसजनों द्वारा राज्य निर्माण आन्दोलन में 1 सितम्बर 1994 को हुए खटीमा गोलीकांड में शहीद हुए आन्दोलनकारियों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
खटीमा गोलीकांड की बरसी पर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा ने कहा कि उत्तराखंड राज्य का सपना आंदोलन के शहीदों की शहादत के कारण साकार हो पाया उत्तराखण्ड राज्य शहीद आंदोलनकारियों की धरोहर है जिन्होंने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर राज्य निर्माण में अहम भूमिका का निर्वहन किया जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड का जनमानस उनके इस महान बलिदान को शत्-शत् नमन करता है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा ने कहा कि राज्य आन्दोलन के दौरान जिस प्रकार खटीमा और रामपुर तिराहे पर निहत्थे आंदोलनकारियों पर गोली चलाई गई उससे जलियांवाला बाग कांड के हत्यारे भी सरमा गये होंगे। परन्तु अदालत के फैसले के बाद भी उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन के गुनहगारों को सजा नहीं मिल पाई है इसका राज्य की जनता को मलाल है। उन्होंने कहा कि राज्य को बने 24 वर्ष का समय व्यतीत हो चुका है परन्तु जिन उद्देश्यों के लिए आन्दोलनकारियों ने अपना सर्वस्व बलिदान दिया उनकी पूर्ति नहीं हो पाई है। उन्होंने सरकार से यह भी मांग की कि राज्य आन्दोलन के शहीदों के आश्रितों की पेंशन में इजाफा किया जाए तथा उनके आश्रितों को अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराई जाय।
प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि जिन शहीदों की शहादत की बदौलत अलग उत्तराखंड राज्य का सपना साकार हो पाया उनके प्रति प्रदेशवासी सदैव कृतज्ञ रहेंगे।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी, महामंत्री राजेन्द्र शाह, महामंत्री नवीन जोशी, याकूब सिद्धिकी, महेन्द्र सिंह नेगी, प्रवक्ता गरिमा दसौनी, शीशपाल सिंह बिष्ट, अमरजीत सिंह, चन्द्रकला नेगी, पुष्पा पंवार, टीका राम पांडे, सुरेश डिमरी, चन्द्रशेखर पल्लव, अवधेश पंत, सुलेमान अली, मोहन काला, सलीम खान, ललित भद्री, आदर्श सूद, शैलेन्द्र बिष्ट, अनिल कठैत, गोपाल ंिसह गडिया आदि शामिल थे।