“सशक्त वित्तीय समावेशन का 1 दशक पूर्ण” : धामी

देहरादून 28 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री धामी ने प्रधानमंत्री केंद्रित में भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही पिछले 10 वर्षों में जनधन योजनाओं की उपलब्धियां पर कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार की जन-धन योजना के माध्यम से 10 वर्षों में देश के वित्तीय समावेशन की दिशा में एक क्रांतिकारी बदलाव आया है। इस योजना ने करोड़ों भारतीयों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़कर वित्तीय सुरक्षा को सुनिश्चित किया है और आर्थिक स्वतंत्रता की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

10 साल की इस यात्रा में, जन-धन योजना से सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग भी मुख्यधारा में शामिल हुए हैं। इस योजना की सफलता के साथ हम सभी को एक सशक्त और समृद्ध भारत की ओर बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here