उत्तराखंड में आज सोमवार को 296 लोगों पर कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। लेकिन बुरी खबर यह है कि आज 15 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा है। हालांकि राहत की बात यह है आज 664 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। अब प्रदेश में कुल 6976 कोरोना संक्रमित अलग अलग चिकित्सालयों में अपना इलाज करा रहे हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 55347 हो गई है। वहीं आज सिर्फ देहरादून ने ही सौ का आंकड़ा पार किया। बाकी सभी जिलों में कोरोना संक्रमित पाए जाने की संख्या 40 से कम ही रही। देहरादून 108 पाजिटिव केसों के साथ पहले स्थान पर रहा । जबकि नैनीताल और चंपावत 31—31 केसों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। इसके बाद हरिद्वार का नंबर है, जहां 26 कोरोना संक्रमित मिले। फिर उत्तरकाशी का नंबर आया जहां 23 लोग कोरोना संक्रमित मिले। इसके अलावा अल्मोड़ा में 19, यूएस नगर में 16, पौड़ी में 12, पिथौरागढ़ में 10, चमोली में 9, रुद्रप्रयाग में 6, बागेश्वर में 4 और टिहरी में एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।