By विनय बगवाड़ी
आज शाम को एक दुखद खबर मिली है, जिसके बाद बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति, उत्तराखंड भाजपा समेत पूरे चमोली जिले के लोग स्तब्ध हैं।खबर है कि बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पीपलकोटी के पास शनिवार रात सड़क हादसा हुआ जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता व श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल और भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष कुलदीप चौहान के निधन की खबर है। वहीं दोनों के निधन पर मुख्यमंत्री समेत भाजपा के कई नेताओं ने भी शौक जताया है।
मिली जानकारी के मुताबिक जोेशीमठ निवासी भाजपा के वरिष्ठ नेता और श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल और भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष कुलदीप चौहान शनिवार को पार्टी की बैठक में शामिल होने कर्णप्रयाग आए थे। लेकिन वह रविवार शाम तक घर नहीं पहुंचे और न ही उनसे किसी का संपर्क हो पाया था। शनिवार देर रात को बदरीनाथ हाईवे पर पीपलकोटी के पास चाडा नामक स्थान पर एक वाहन अलकनंदा नदी में गिर गया था। पास के ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। एनडीआरएफ ने दोनों शवों को ढूंढ निकाला, दोनों शव चट्टान में फंसे हुए हैं। रात होने के कारण रेस्क्यू रोकना पढ़ा। मौके पर डीएम, एसडीएम चमोली, पुलिस उपाधीक्षक सहित भाजपा के जनपद भर के नेता व कार्यकर्ताओं के अलावा तपोवन व सलूर.डूंगरा गावँ के लोग पहुंचे थे। अब सोमवार तड़के शवों को निकालने का काम शुरू होगा।