नशा तस्करों पर पिथौरागढ़ पुलिस का कड़ा प्रहार।

पिथौरागढ़ पुलिस में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अपने अभियान के तहत एस0ओ0जी0 एवं कोतवाली धारचूला पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 02 किलो 650 ग्राम चरस के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

बरामद चरस की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 5,30,000/- रु0 आंकी गई है।
वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड प्रदेश को नशामुक्त (ड्रग फ्री) बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे *“ड्रग फ्री देवभूमि”* अभियान को सार्थक करने के प्रयास में जुटी है पिथौरागढ़ पुलिस।
लगातार बढ़ रही नशे की प्रवृति पर अंकुश लगाने हेतु *एस0पी0 पिथौरागढ़, श्रीमती रेखा यादव* ने जनपद पुलिस को जनपदीय सीमाओं एवं भारत- नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

घटना संक्षिप्त विवरण अनुससर एस0ओ0जी0 टीम व कोतवाली धारचूला पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर घटखोला पुल, धारचूला के पास चैकिंग के दौरान *अभियुक्त सुनील सिंह पुत्र रमेश सिंह, निवासी- ग्राम सिन्नाखोना थाना धारचूला जिला पिथौरागढ़ उम्र- 29 वर्ष को कुल- 02 किलो 650 ग्राम चरस के साथ से गिरफ्तार किया गया।* अभियुक्त से बरामद चरस के बारे में पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि, वह उक्त चरस को सिफ्टी, नेपाल निवासी एक व्यक्ति से खरीदकर लाया है।
पुलीस टीम द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध कोतवाली धारचूला में *धारा- 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट* के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here