रायपुर क्षेत्र में हुई वाहन चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा।

देहरादून 5 अगस्त। दिनांक 04.08.2024 को वादी श्री ए0के0 नेगी पुत्र स्व0 रघुवीर सिंह नेगी, निवासी 78 दून हिल्स कालोनी रिंग रोड लाडपुर रायपुर देहरादून ने थाना रायपुर पर आकर एक प्रार्थना पत्र दिया गया की उनके घर के सामने से किसी अज्ञात चोर द्वारा उनकी मोटर साईकिल सं0 UA01-7427 होण्डा शाइन चोरी की गयी है । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना रायपुर में अज्ञात चोर के विरूद्ध चोरी का अभियोग पजीकृत किया गया ।

वाहन चोरी की घटना के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा थानाध्यक्ष रायपुर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, जिसके क्रम में थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए घटना के संबंध में सुरागरसी पतारसी करते हुए जानकारियां एकत्रित की गई तथा पुराने वाहन चोरों का सत्यापन करते हुये घटना के आस पास लगे करीब 30 सी0सी0टी0वी0 कैमरो को चैक करते हुये संदिग्धों के फोटोग्राफ्स प्राप्त कर पुराने वाहन चोरों के डोजियर से मिलान किया गया, जिसमें पूर्व में थाना रायपुर से वाहन चोरी के अपराध में जेल जा चुका वाहन चोर सत्यम यादव के द्वारा मोटर साईकिल सं0 UA01-7427 होण्डा साइन को चोरी करना पाया गया । जिस पर पुलिस टीम द्वारा लगातार सुरागरसी/पतारसी करते हुए दिनांक 04.08.2024 को वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने वाला अभियुक्त (सत्यम यादव पुत्र राम प्रसाद यादव उम्र 27 वर्ष निवासी नेहरू ग्राम नियर रोहित बुक डिप्पो थाना रायपुर देहरादून ।
) को चोरी की मोटर साईकिल सं0 UA01-7427 होण्डा साइन के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त का (1)-मु0अ0सं0 403/2021 धारा 379/411 भादवि चालानी थाना रायपुर देहरादून ।
(2)-मु0अ0सं0 289/2024 303(2), 317(2) भारतीय न्याय संहिता -2023 चालानी थाना रायपुर देहरादून में अपराधिक रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here