देहरादून 31 जुलाई। आज माउंटेन चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन द्वारा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय शास्त्रीनगर बस्ती में माननीय पार्षद श्रीमती अर्चना पुंडीर की अध्यक्षता में “मिशन वात्सल्य” के अंतर्गत शास्त्री नगर बस्ती में वार्ड स्तरीय बाल संरक्षण समिति का गठन किया गया । जिसमें पार्षद अध्यक्ष, आंगनवाड़ी कार्यकत्री सदस्य सचिव, सुपरवाइजर आई.सी.डी.एस. संरक्षण अधिकारी, एवरेस्ट बाल संगठन व सरस्वती बाल संगठन के प्रतिनिधि, चाइल्डलाइन, स्कूल प्रधानाचार्य, स्कूल प्रबंधन समिति के 2 सदस्य, श्रम निरीक्षक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, बाल कल्याण पुलिस अधिकारी को *सदस्य* के रूप में नामित किया गया।
ये समिति बच्चों को वार्ड लेवल पर सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए एक सेफ्टी नेट प्रदान करने के लिए बनी है।
इस समिति में बच्चों से संबंधित विभागों के प्रतिनिधि मेंबर है ताकि ग्रासरूट लेवल पर हर बच्चे को सुरक्षा मिल सके और कोई भी बच्चा पीछे ना छूटे
इस दौरान वार्ड लेवल की समस्याओं पर भी चर्चा की गई जिसमें निकल कर आया की कांवली कब्रिस्तान के पास स्कूल आने जाने के दौरान, नशा करने वाले लोग लड़कियों के साथ छेड़खानी करते हैं, बस्ती में नशे की भी बहुत समस्या है जिसमें बच्चे भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। स्कूल के पास बहुत से लोगों के नशा करने की बात भी बताई गई। जिसमें बैठक में निर्णय लिया गया की उक्त समस्याओं पर समिति के माध्यम से संबंधित विभाग को पत्र लिखा जायेगा।
उक्त बैठक में, अर्चना पुंडीर पार्षद, सुभाषिनी डिमरी, अश्वनी कुमार, दीपिका पंवार, अदिति पी कौर, तृप्ति, संगीता, विष्णु राणा, आशा, सीता, चंदा, भावना मयंक, राशि, रश्मि, साक्षी, अमित, निधि व अंकुर इत्यादि शामिल हुए।