आगामी पेराई सत्र 2024 25 की तैयारी एवं महत्वपूर्ण विभागीय कार्यों कि आयुक्त गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग के द्वारा की गई समीक्षा बैठक।

कांशीपुर 19 जुलाई। आगामी पेराइ सत्र 2024 25 की तैयारी एवं अन्य महत्वपूर्ण विभागीय कार्यों की समीक्षा हेतु आयुक्त गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग श्री चंद्रसिंह धर्मसत्तू महोदय की अध्यक्षता में कार्यालय स्थित सभा कक्ष में एक बैठक आयोजित की गई! इस बैठक में आयुक्त महोदय ने गना सर्वेक्षण कार्य की समीक्षा की! तथा आगामी पिराई सत्र हेतु गने की आपूर्ति एवं सट्टा नीति की कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया ! उन्होंने कहा कि आगामी सत्र के लिए एक सप्लाई चैन मैनेजमेंट बनाया जाए ताकि पिराई सत्र में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो! सभी सचिव तथा SCDI आगामी चुनौतियों सही आकलन कर ले! ताकि सत्र के द्वारा उससे निपटने के उपाय अभी से ही प्रारंभ किए जाएं! और उसकी तैयारी कर ली जाए! चीनी मिल के ब्रेकडाउन होने की स्थिति में इसकी रिपोर्टिंग की जाए! प्रत्येक क्रय केंद्र में एक फ्लेक्सी लगाई जाए! जिसमें SCDI, समिति सचिव, तोल बाबू, संबंधित मिल के टोल फ्री नंबर आदि का उसमें उल्लेख हो! समितियां को प्राथमिकता से अपना बैलेंस शीट अपडेट करने को कहा गया !आयुक्त महोदय ने समितियां के आय सृजन हेतु उनका प्रस्ताव बनाने को कहा! समिति तथा परिषदों को कंप्यूटराइज्ड किए जाने पर बल दिया गया! आयुक्त महोदय ने कहा कि सभी खंडसाड़ी इकाइयां रजिस्टर बनाएं जिसमें उन्होंने कितने गने की क्रशिंग की इसका विवरण दर्ज हो ! इन इकाइयों द्वारा प्रदूषण ,श्रम कानून के मानक को पूरा करें! इस बैठक में अपर गना आयुक्त श्री चंद्र सिंह इमलाल ,संयुक्त गना एवं चीनी आयुक्त श्रीमती हिमानी, प्रचार एवं जनसंपर्क अधिकारी निलेश कुमार तथा उधम सिंह नगर हरिद्वार ,देहरादून के जिला गन्ना अधिकारी सहित अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे मौजूद रहे!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here