एवरेस्ट बल संगठन के बच्चों के साथ नशे के दुष्प्रभाव पर निकाली जागरूकता रैली।

देहरादून 17 जुलाई। आज माउंटेन चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन द्वारा,
शास्त्रीनगर बस्ती में एवरेस्ट बाल संगठन के बच्चों के साथ नशे के दुष्प्रभाव पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। बच्चों के द्वारा शास्त्रीनगर खाला से पीर की माड़ी कांवली तक रैली निकाल कर नशा ना करने के लिए नारों के माध्यम से जागरूक किया गया।
_एवरेस्ट बाल संगठन ने ठाना है, नशे को मिटाना है_
_बंद करो, बंद करो, नशा देना बंद करो
_बीड़ी गुटखा पान शराब, इनकी आदत बड़ी खराब_आदि
बच्चों ने शपथ भी ली की वो कभी नशा नही करेंगे और अपने दोस्तों को भी नशा न करने के लिए जागरूक करेंगे।
रैली में लगभग 50 से अधिक बच्चों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

इस कार्यक्रम के दौरान एम.सी.एफ. से दीपिका पंवार, संगीता रावत, तृप्ति शर्मा, अंकुर व अमित।
शास्त्रीनगर बस्ती (एवरेस्ट बाल संगठन) से
राशि, भावना, रागिनी, नेहा, दुर्गा, अमन, रणवीर, कुनाल, अर्जुन, सौरभ आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here