बंद घर मे हुई चोरी की 02 अलग अलग घटनाओं का दून पुलिस ने किया खुलासा।

देहरादून 14 जुलाई। कोतवाली पटेलनगर पर दिनांक 13-06-2024 को वादी श्री इन्द्रजीत सिह निवासी अमन विहार, निरंजनपुर व दिनांक-11-07-2024 को श्री जगीर सिह पुत्र स्व0 श्री काला सिह निवासी 65 कश्मीरी कालोनी, निरंजनपुर, जनपद देहरादून द्वारा प्रार्थना पत्र के माध्यम से अज्ञात चोरो द्वारा उनके घर के अन्दर घुसकर ज्वैलरी, नगदी व मोबाइल फोन चोरी किये जाने के संबंध में अवगत कराया गया। जिस पर थाना पटेलनगर पर तत्काल मु0अ0सं0-418/2024 धारा 380 भादवि व मु0अ0सं0- 432/2024 धारा-305(a) BNS पंजीकृत किया गया।

घटनाओं की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर को उक्त घटनाओ के अनावरण व उनमें शामिल अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना स्थल के आस-पास आने-जाने वाले मार्गो पर लगे CCTV कैमरो को चैक किया गया, साथ ही घटना के संबंध में सुरागरसी/पतारसी करते हुए अभियुक्तों के संबंध में जानकारियां एकत्रित की गई तथा स्थानीय मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया गया।

दिनांक 13-07-2024 को पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से घटना में शामिल अभियुक्तों के चोरी की ज्वैलरी को बेचने की फिराक में ब्राह्मण वाला क्षेत्र में घूमने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर पुलिस टीम द्वारा ब्राहमणवाला क्षेत्र में अभियुक्तों की तलाश हेतु चेकिंग अभियान चलाया गया, चेकिंग के दौरान ब्राह्मण वाला की आने वाले मार्ग पर 02 संधिक्त व्यक्तियों पुलिस टीम को चेकिंग करता देखकर वापस भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा संदेह होने पर मौके पर ही पकड लिया।
अभियुक्तों से पूछताछ में उनके द्वारा अपना नाम कन्हैया पुत्र अमर सिंह तथा नौशाद पुत्र नूर हसन बताया, जिनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से कीमती ज्वैलरी, एन्ड्रायड फोन व अन्य सामान बरामद हुआ, जिसके संबंध में सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा कुछ ज्वैलरी व मोबाइल फोन को दिनांक 13-06-2024 को अमन विहार निरंजनपुर से व कुछ अन्य ज्वैलरी को दिनांक 11-07-2024 को कश्मीरी कालोनी निरंजनपुर मे बंद घर मे घुसकर चोरी करना बताया गया। दोनो अभियुक्तों को पुलिस टीम द्वारा मौके से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह दोनों नशे के आदी है, गिरफ्तार अभियुक्त नौशाद पूर्व में भी चोरी तथा आर्म्स एक्ट में थाना पटेल नगर से जेल जा चुका है तथा अभियुक्त कन्हैया पूर्व में पटेलनगर क्षेत्र में एक फैक्ट्री में कार्य करता था, जहां उसकी चोरी की आदत के कारण उसे फैक्ट्री से निकाल दिया गया। दोनों अभियुक्त दिन के समय अलग अलग स्थानों में घूम कर बंद घरों की रैकी करते थे तथा रात्रि में मौका देखकर घटनाओं को अंजाम देते थे, अभियुक्तों ( 1- कन्हैया पुत्र अमर सिंह निवासी लोहिया नगर ब्रह्मपुरी थाना पटेल नगर जनपद देहरादून उम्र 23 वर्ष ।
2–नौशाद पुत्र नूर हसन निवासी ब्रह्मपुरी, थाना पटेल नगर, जनपद देहरादून, उम्र 35 वर्ष ।) द्वारा पूर्व में घटना में चोरी की गई ज्वेलरी को बेचने का प्रयास किया गया था परंतु ज्वेलरी का बिल न होने के कारण वह उसे बेच नहीं पाए। आज भी अभियुक्त चोरी की गई ज्वैलरी को बेचने की फिराक में घूम रहे थे।

बरामदगी विवरण का विवरण निम्नवत्त है,,,

1- दोनों घटनाओ में चोरी की गई लगभग 04 लाख रुपये कीमत की ज्वैलरी
2- 01 छोटा पर्स
3- 02 एन्ड्रायड फोन

अभियुक्त नौशाद का आपराधिक इतिहास निम्नवत है,,,

1- मु०अ०सँ० – 129/18 धारा – 25/4 आर्म्स एक्ट, थाना पटेलनगर, देहरादून
2- मु०अ०सँ० – 50/21 धारा – 380/411 भादवि, थाना पटेलनगर, देहरादून

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here