गन्ना किसान संस्थान काशीपुर द्वारा ग्राम बुरा नगर– गदरपुर में एक कृषक गोष्ठी का किया गया आयोजन।

काशीपुर 5 जुलाई।। गन्ना किसान संस्थान काशीपुर द्वारा गदरपुर परिक्षेत्र के ग्राम बुरा नगर में एक कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया! इस गोष्टी को संबोधित करते हुए गाना विभाग के प्रचार एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री नितेश कुमार ने किसानों को बताया कि आप उत्तम प्रजाति के गने का चुनाव बीज के लिए करें !आप जो भी बीज लगे उसका अच्छे से शोधन करें तथा अपने खेत की मृदा की जांच करवाई! मृदा में 16 प्रकार के सूक्ष्म पोषक तत्व पाए जाते हैं! मृदा की जांच से आपको पता चलेगा कि आपका मृदा में किस तत्व की कमी है तथा आप उसकी पूर्ति कर मृदा की उर्वरा शक्ति को बढ़ा सकते हैं !उन्होंने बताया कि गन्ने की बढ़वार अब शुरू होगी और गने को तीन बार बधाई से गना आपका गिरेगा नहीं! और उन्होंने बताया कि जो नायलॉन की रस्सी है वह कारगर साबित हो रही है गन्ने की बधाई में! गन्ना शोध केंद्र के वैज्ञानिक अधिकारी श्री मन्नालाल तथा श्री संजय कुमार द्वारा भी किसानों को संबोधित किया गया! इस अवसर पर गन्ना विकास विभाग के अधिकारी, कर्मचारी तथा कृषक गन्ना कृषक मौजूद रहे!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here