सीपीयू उप निरीक्षक संजीव त्यागी की सूझबूझ से दबोचा गया वाहन चोर।

देहरादून 24 जून। वैसे तो उत्तराखंड पुलिस अपनी सूझबूझ के लिए सदैव ही जानी जाती रही है और ट्रैफिक में पिछले काफी लंबे समय से अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए एवं कर्म निष्ठा रूप से अपने काम पर अंजाम देते हुए श्री संजीव त्यागी उप निरीक्षक सीपीयू के द्वारा चालान के माध्यम से उच्च राशि का राजस्व राज्य सरकार को वसूलकर प्रदान किया जाता रहा है। उनके चरण करने के फल स्वरुप एक तरफ तो छोटी उम्र के नौजवान नाबालिग चालकों एवं उनके माता-पिता में यातायात नियमों के प्रति सकारात्मक रूप देखने को मिलता है दूसरी ओर उच्च राजस्व मसूरी से प्रदेश को आर्थिक मजबूती प्रदान करने का काम भी होता है। उनके हिस्से में हाल ही में एक प्रशस्ति/प्रशंसा पत्र आया जिसमें की देहरादून के पुलिस कप्तान श्री अजय सिंह के द्वारा उनकी सूझबूझ से एक शातिर चोर को दबोचने की कार्य कुशलता पर इन्हें प्रदान किया गया।

देहरादून के पुलिस कप्तान ने इस अवसर पर कहा कि पुलिस महकमे को कार्यशाली पर नाज़ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here