बीती 30 सितंबर को ही रिटायर हुए जल निगम के पूर्व प्रबंध निदेशक भजन सिंह के खिलाफ विजिलेंस जांच शुरू हो गई है। मुख्य सचिव ओमप्रकाश की अध्यक्षता में गठित राज्य सतर्कता समिति की बैठक में विजिलेंस जांच की संस्तुति की गई। विजिलेंस इंस्पेक्टर तुषार बोरा को जांच अधिकारी बनाया गया है। जल निगम में करीब दस साल एमडी रहे भजन सिंह के विवादों में घिरने और हाईकोर्ट में बढ़ते मुकदमों के बाद उन्हें पद से हटाकर सलाहकार बना दिया गया था। इससे पूर्व भी उनके ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप में हाईकोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गईं थी। इनमें उनके खिलाफ जांच की मांग की गई थी। इन याचिकाओं को लेकर जवाब देते-देते सरकार थक गई थी। इसके चलते भजन सिंह के खिलाफ आईएएस नीरज खैरवाल को जांच सौंपी गई। हालांकि ये जांच अभी बहुत आगे नहीं बढ़ पाई है। इस बीच अब शासन ने भजन सिंह के खिलाफ लगे आय से अधिक संपत्ति समेत दूसरे विवादों को लेकर जल्द से जल्द जांच विजिलेंस को देने के निर्देश दे दिए।