ढाई ढाई वर्ष के दो गुलदार अब मालसी डियर पार्क (zoo) की और अधिक शोभा बढ़ाएंगे : वन मंत्री सुबोध उनियाल।

देहरादून 20 जून। वर्ष 2022 की 15 जुलाई को नरेन्द्रनगर वन प्रभाग से एक मादा गुलदार शावक तथा दिनांक 8 नवंबर 2022 को हरिद्वार वन प्रभाग से एक नर गुलदार शावक को चिड़ियापुर वन्यजीव ट्रांजिट एवं पुनर्वास केंद्र लाया गया था। इन दोनों गुलदारों को जून 2023 में मालसी चिड़ियाघर में स्थानांतरित किया गया।

केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण से प्राप्त अनुमति के क्रम में आज दोनों गुलदारों को श्री सुबोध उनियाल, माननीय वन मंत्री उत्तराखण्ड शासन द्वारा बड़े बाड़े में स्थानांतरित करते हुए जनता के अवलोकनार्थ खोल दिया गया है।
रेंज ऑफिसर “मालसी” श्री विनोद लिंगवाल ने बताया कि दोनों गुलदार स्वस्थ हैं तथा देहरादून चिड़ियाघर में स्टाफ द्वारा इनका बहुत अच्छा रख-रखाव किया जा रहा है। इनकी आयु लगभग 2.5 वर्ष की है।

इस अवसर पर माननीय वन मंत्री जी ने यह अपेक्षा की कि यह वन्यजीव देहरादून चिड़ियाघर के नये आकर्षण बनेंगे तथा इनके माध्यम से जन साधारण के बीच गुलदारों के बारे में भ्रांतियों को दूर करने में भी मदद मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here