उत्तराखंड में सचिवालय और सभी सरकारी विभागों में कोरोना वायरस के प्रसार पर लगाम लगाने के लिए स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने विभागीय बैठकें वर्चुअली करने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने इस संदर्भ में दिए आदेश में कहा है कि राज्य में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को देखते हुए अधिकांश बैठकें वर्चुअल तरीके से की जाएं। यदि बहुत जरूरी हो तो बैठक में आने से पहले इसकी सूचना दी जाए और कोरोना के सभी मानकों का पालन किया जाएगा।
राज्य में लगातार समीक्षा बैठकें हो रही हैं पर कई विभागों में ऑनलाइन बैठकों की बजाए अफसरों को ऑफिस बुलाया जा रहा है। इससे संक्रमण बढ़ने का खतरा है। इसे देखते हुए सभी विभागों को ऑनलाइन बैठक और संक्रमण से बचाव के उपाय करने को कहा गया है। इसके अलावा उन्होंने त्यौहारी सीजन और सर्दी के मौसम को देखते हुए अक्टूबर और नवंबर में सघन जागरूकता कैंपेन चलाने के निर्देश दिए हैं।सूचना महानिदेशक को इसका स्टेट नोडल अफसर बनाया गया है और सभी विभागों को इसमें शामिल किया गया है।