काशीपुर 10 जून। काशीपुर परिक्षेत्र के ग्राम गुलरिया में गन्ना किसान संस्थान एवं प्रशिक्षण केंद्र द्वारा एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन किया गया! इस गोष्ठी को संबोधित करते हुए संस्थान के सहायक निदेशक तथा प्रचार एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री निलेश कुमार ने बताया कि गने में वर्तमान में पोका बोइंग नामक बीमारी के लक्षण देखे जा रहे हैं! उन्होंने बीमारी के पहचान के तरीके भी बताएं तथा लोगों को जागरूक किया कि इस तरह के लक्षण अगर आपके खेत में दिखाई दे रहे हैं तो यह पोका बोइंग बीमारी के लक्षण हैं ! इसके लिए कृषक बंधु कार्बाइंडाजिम नामक दवाई का छिड़काव करें! इससे बीमारी दूर हो जाती है! उन्होंने किसानों के गने से संबंधित प्रश्नों का उत्तर भी दिया! इस अवसर पर शोध संस्थान के वैज्ञानिक अधिकारी तथा गन्ना विभाग के अधिकारी ,कर्मचारी एवं गन्ना कृषक मौजूद रहे!