महिला/बाल अपराधों की रोकथाम हेतु दून पुलिस का जागरूकता अभियान जारी।

रानी पोखरी–देहरादून 9 जून। महिलाओं व बच्चो से सम्बन्धित अपराधो की रोक-थाम हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों मे जागरूकता रैली, नुक्कड़ सभा व जन-जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से लोगो को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके अनुपालन मे आज दिनांक 09 जून 2024 को रानीपोखरी पुलिस द्वारा महिलाओं व बालको से संबंधित अपराध की रोकथाम तथा महिलाओं व बालको से संबंधित अधिकारों से अवगत कराने व जागरूक किये जाने हेतु थाना रानीपोखरी क्षेत्रान्तर्गत ग्रीन पार्क मौजा रानीपोखरी मे महिलाओ के साथ में जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में करीब 100-120 महिलाओं ने प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम के दौरान रानीपोखरी पुलिस द्वारा उपस्थित महिलाओ को महिला अपराधो के प्रति जागरूक करते हुए उनके अधिकारो से विस्तृत रूप से अवगत कराया गया तथा उनके अधिकारों और नये मुख्य आपराधिक कानूनों के अन्तर्गत बनाये गये संरक्षण प्रावधानों के बारे में जागरुक किया गया, साथ ही उपस्थित महिलाओ को गौरा एप्प के सम्बन्ध मे एप्प के संचालन जानकारी दी गयी तथा महिला सम्बन्धी हेल्प लाईन फोन नम्बरो से भी अवगत कराया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here