जेईई एडवांस का रिजल्ट्स जारी होने के साथ ही ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) की ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया आज से शुरू होगी। देशभर की 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपल आईटी और 30 जीएफआईटी में प्रवेश के लिए होने वाली संयुक्त काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया मंगलवार यानी छह अक्तूबर से शुरू होगी। छात्रों को कट ऑफ मार्क्स के आधार पर काउंसलिंग के लिए आवेदन करना होगा। शेड्यूल के मुताबिक 17 अक्तूबर से सात नवंबर के बीच होने वाले सीट आवंटन प्रक्रिया में कुल छह राउंड आयोजित किए जाएंगे। जेईई मेन रैंक के आधार पर एनआईटी, ट्रिपल आईटी, जीएफआईटी में प्रवेश मिलेगा जबकि जेईई एडवांस की रैंक के आधार पर आईआईटी में दाखिला मिलेगा।
जोसा ने जारी किया शेड्यूल :
- 06 अक्टूबर उम्मीदवारों की रजिस्ट्रेशन होगी शुरू।
- 09 अक्टूबर उम्मीदवारों की च्वाइस का नतीजा होगा।
- 12 अक्टूबर माक सीट एलोकेशन होगी।
- 14 अक्टूबर मॉक सीट एलोकिएशन के लिए दूसरा मौका।
- 16 अक्टूबर वेरीफिकेशन के साथ सीटों का आवंटन।
- 17 अक्टूबर ऑनलाइन रिपोर्टिंग, डाक्यूमेंट अपलोड और पेमेंट करनी होगी।
- 20 अक्टूबर क्वेरी के लिए पहला राउंड।
- 21 अक्टूबर भरी और खाली सीटों की लिस्ट जारी होगी।
- 24 अक्टूबर क्वेरी के लिए दूसरा राउंड।
- 09-13 नवंबर दाखिले की प्रक्रिया चलेगी।
जेईई एडवांस्ड काउंसलिंग और सीट अलॉटमेंट के लिए स्टेप्स :
रजिस्ट्रेशन
JEE एडवांस्ड 2020 काउंसलिंग और सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया JoSSA द्वारा एक ऑनलाइन मोड में होगी। उम्मीदवार जेईई मेन 2020 रोल नंबर और जेईई एडवांस्ड 2020 पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन कर सकते हैं।
च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग
पंजीकरण के बाद कॉलेजों और पाठ्यक्रमों का चयन करें. उपलब्ध पाठ्यक्रमों और कॉलेजों की सूची से अपनी पसंद चुनें, अभ्यर्थियों को अपनी पसंद को अंत में लॉक करना होगा।
सीट अलॉटमेंट
सबमिट किए गए विकल्पों के अनुसार मॉक अलॉटमेंट को देखें. प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करें और फ्लोट, फ्रीज और स्लाइड के विकल्पों के बीच निर्णय लें।
रिपोर्टिंग सेंटर
चयनित उम्मीदवार सीट स्वीकार करने के बाद फीस जमा कर सकते हैं और रिपोर्टिंग केंद्रों पर रिपोर्ट कर सकते हैं, दस्तावेज जमा करें और आवश्यक शुल्क देकर सीट को कंफर्म कर सकते हैं।