देहरादून 5 जून। आज पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में माउंटेन चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन द्वारा, गांधी ग्राम बस्ती में बसंत बाल संगठन के बच्चों के साथ गतिविधि का आयोजन किया गया। बच्चों के साथ पर्यावरण पर चर्चा की गई। उनकी भूमिका के बारे में बताया गया। 4 R (रियूज,रीसाइकल, रिड्यूस, रिस्टोर) के बारे में विस्तार से बताया गया।
बच्चों को अखबार से बैग बनाना भी सिखाया गया, जिसमें वो दुकान से सुखा समान ला सकते हैं ताकि पॉलिथीन का प्रयोग ना हो।
बच्चों ने कहा की वो पॉलिथीन का इस्तेमाल नहीं करेंगे। जब दुकान जायेंगे तो घर से अपने साथ थैला लेकर जायेंगे। बिना वजह पानी और बिजली बर्बाद नही करेंगे।
कार्यक्रम में 41 बच्चों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान एम.सी.एफ. से दीपिका पंवार, संगीता रावत, तृप्ति शर्मा, अमित चौहान।
गांधी ग्राम बस्ती (बसंत बाल संगठन) से
दीपक, प्रिया, प्रीति, हरिओम, विकास, प्रिंस राज, संस्कृति आदि मौजूद रहे।