उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर देवस्थानम बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है। देवस्थानम बोर्ड ने तीर्थ यात्रियों की प्रतिदिन दर्शन के लिए निर्धारित संख्या को बढ़ा दिया है। आपको बता दें कि अब बदरीनाथ धाम में प्रतिदिन 3000, केदारनाथ में 3000, गंगोत्री में 900 और यमुनोत्री में 700 तीर्थयात्री दर्शन करने आ सकेंगे। आदेश के अनुसार यह सभी यात्री पैदल यात्रा मार्ग से जाने वाले हैं, इसके साथ ही हेलीकॉप्टर से आने वाले तीर्थयात्रियों को शामिल नहीं किया गया है।
गौरतलब है अधिक तीर्थयात्रियों के चारधाम यात्रा पर आने के कारण देवस्थानम बोर्ड ने चमोली एवं उत्तरकाशी जिलाधिकारियों से रिपोर्ट मांगी थी, ताकि यात्री सुविधाओं के अनुसार तीर्थ यात्रियों की दर्शन हेतु संख्या बढ़ाई जा सके। हालांकि पहले बदरीनाथ धाम में 1200, केदारनाथ धाम में 800, गंगोत्री धाम में 600 और यमुनोत्री धाम में 400 लोगों को यात्रा पर आने की अनुमति थी। लेकिन ई- पास की संख्या बढ़ने के साथ ही अब अधिक तीर्थयात्रियों को चारधाम आने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।