उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना के आंकड़ों में तेजी, आज मिले 1419 कोरोना संक्रमित

उत्तराखंड में रविवार को कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में फिर से तेजी देखने को मिली है। राज्यभर में आज 1419 नए कोरोना संक्रमण के मामले आए हैं,इसके साथ ही कुल आंकड़ा 51481 हो गया है जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या 41487 हो गई है ।अभी राज्य में 9089 एक्टिव केस हैं,जबकि आज 7 मरीजों की मौत हुई है और मरने वाले लोगों की संख्या 652 हो गई है।

जिलेवार आंकड़ों पर गौर करें तो आज रविवार को बागेश्वर में 26, चमोली में 48, चंपावत में 30, देहरादून में 472, हरिद्वार में 164, नैनीताल में 89, पौड़ी गढ़वाल में 58, पिथौरागढ़ में 29, रुद्रप्रयाग में 30, टिहरी गढ़वाल में 196, उधम सिंह नगर में 175 और उत्तरकाशी में 102 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अभी 14275 सैम्पल्स के नतीजे आना बाकी है।वहीं राज्य का रिकवरी रेट बढ़ कर 80 फ़ीसदी से ऊपर पहुंच गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here