उत्तराखंड : सबइंस्पेक्टर की आईडी हैक कर कांस्टेबल से ठगे 15 हजार, मुकदमा दर्ज

कोरोना काल में ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ठग
सोशल मीडिया के इस्तेमाल से भी कई लोगों को चूना लगा चुके हैं। अब रुद्रपुर में ऐसा ही एक और मामला सामने आया है, जहां सब इंस्पेक्टर की फेसबुक आईडी हैक कर महिला कांस्टेबल से 15 हजार ठग लिए गए। इसका पता चलते ही उनकी शिकायत के बाद पुलिस ने महिला समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक तीन-चार माह पहले एसआई होशियार सिंह की फेसबुक आईडी हैकर्स ने हैक कर ली थी। इस दौरान आईडी हैक करने के बाद हैकर्स ने मैसेंजर के माध्यम से कई पुलिस कर्मियों से रुपये मांगे।इस पर कोतवाली में तैनात महिला कांस्टेबल ने 15 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाद में जब पता चला कि आईडी हैक की गई है तो पीड़ित महिला कांस्टेबल माया ने साइबर सेल में शिकायत की।
साइबर सेल की जांच में यूपी, जालौन, माधोगढ़, जलाऊ, पाचोखारा निवासी जगदीश और अलवर राजस्थान निवासी लता का नाम सामने आया। रविवार को पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल एनएन पंत ने बताया कि विवेचना महिला एसआई ललिता पांडेय को सौंपी गई है, जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here