उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी की तरफ से चार धाम यात्रा में सहयोग हेतु जगह-जगह लगाये जायेंगे राहत कैंप – करन माहरा

देहरादून 19 मई। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा ने प्रदेश में चल रही चारधाम यात्रा में सरकार की नाकामी के कारण यात्रियों को हो रही दिक्कतों से निपटने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आगे आने का आह्रवान किया है।
श्री करन माहरा ने प्रदेश के कांग्रेसजनों का आह्रवान करते हुए कहा कि जहां-जहां श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहां कांग्रेस कार्यकर्ता कैंम्प लगाकर उनकी सहायता करें। उन्होंने राज्य की चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से भी धैर्य बनाये रखने का आग्रह करते हुए भरोसा दिलाया कि जो लोग श्रद्धा से चारधाम यात्रा पर आये हैं उनकी यात्रा मंगलमय होगी। कांग्रेस कार्यकर्ता तीर्थ यात्रियों की हर संभव सहायता को तत्पर रहेंगे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में पड रही भीषण गरमी के कारण पर्वतीय क्षेत्र में मुख्य रूप से पेयजल का भारी संकट खडा हो गया है तथा यात्रियों को भी पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कांग्रेसजनों से आग्रह किया है कि जहां-जहां पर यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहां पर स्थानीय प्रशासन से मिलकर राहत शिविरों का आयोजन करें तथा अपने स्तर से भी यात्रियों को खाने-पीने की व्यवस्था तथा मेडिकल सुविधा सुनिश्चित करें ताकि किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी न हो।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा ने राज्य सरकार ने भी मांग की है कि चारधाम यात्रा को सुगम बनाये जाने हेतु सभी प्रकार की व्यवस्थायें तत्काल सुनिश्चित की जाय।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here