बे मौसमी धान की खेती करने पर प्राप्त हो रहे दुष्परिणाम पर गन्ना विकास विभाग के सहायक गन्ना आयुक्त निलेश कुमार द्वारा कृषकों के मध्य जैतपुर क्षेत्र में चलाया गया एक जागरूकता अभियान।

काशीपुर 16 मई। प्राय संज्ञान में आ रहा है कि जनपद के क्षेत्र अंतर्गत अधिकांश क्षेत्रों में कृषकों के द्वारा ग्रीष्मकालीन में बेमौसमी धान की खेती किए जाने के कारण भूजल स्तर का लगातार गिरना, मृदा का स्वास्थ्य खराब होना, मृदा की कड़ी परत तथा कृषि योग्य भूमि में मीथेन गैस के उत्सर्जन से पर्यावरण को नुकसान होना आदि के दृष्टिगत रखते हुए गन्ना विकास विभाग के सहायक गन्ना आयुक्त निलेश कुमार द्वारा कृषकों के मध्य जैतपुर क्षेत्र में एक जागरूकता अभियान चलाया गया! निलेश कुमार ने बताया कि कृषकों को जागरूक करके ही इस तरह की गर्म धान की खेती से उनको विमुख करके गन्ने की कृषि की ओर ले जाया जा सकता है ! निलेश कुमार ने कृषकों को गना लगाने के लिए प्रोत्साहित किया तथा उन्हें गना की तरह-तरह की वैरियटयों के बारे में बताया ! जिनकी उत्पादकता अधिक है तथा जिसे लगाकर कृषकों को अधिक फायदा हो सकता है!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here