काशीपुर 14 मई। बढ़ती गर्मी को देखते हुए गर्मी से बेहाल पक्षियों को पानी उपलब्ध कराने के लिए सहायक गन्ना आयुक्त निलेश कुमार तथा रामपुरम एक्सटेंशन के बच्चों द्वारा एक पहल की गई !गत वर्ष की भांति ,इस वर्ष भी बच्चों ने घर-घर जाकर मिट्टी के प्याले बाटे! तथा सभी कॉलोनी वासियों से अनुरोध किया कि आप पूरी गर्मी प्याले में पानी भरकर रखें! जिससे पक्षी पानी पी सके तथा अपना प्यास शांत कर सके! साथ ही आप कुछ दाने भी रख दें! बच्चों ने नारे लगाए-” एक प्याला पानी ‘एक मुट्ठी दाना, चिड़ियों का लगा रहेगा आपके घर आना जाना!” दूसरा नारा उन्होंने लगाया-” चिड़ियों के साथी हम बच्चे, करेंगे उनकी देखभाल!” निलेश कुमार ने बताया कि इस मुहिम का उद्देश्य बच्चों के मध्य पशु पक्षियों के बचाव तथा रक्षा के लिए जागरूकता पैदा करना है! बच्चे ही राष्ट्र का भविष्य है! यदि वह अपने जैव विविधता को संरक्षित करना सीख लेंगे तो हमारी जैव विविधता संरक्षित रहेगी! इस मुहिम में रामपुरम एक्सटेंशन कॉलोनी के बच्चे वंशिका भाविका अद्विका उमंग कनिष्ठ सौम्या आदि ने भाग लिया!