आज राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दिया गया : गना एवं चीनी आयुक्त(श्री चंद्र सिंह धर्मसत्तू)

काशीपुर 8 मई। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के तहत द्वितीय चरण का प्रशिक्षण आज गन्ना किसान संस्थान एवं प्रशिक्षण केंद्र स्थित सभागार में शुरुआत की गई! इसकी शुरुआत गना एवं चीनी आयुक्त श्री चंद्र सिंह धर्मसत्तू महोदय द्वारा की गई! इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए आयुक्त महोदय ने बताया कि प्रशिक्षण सर्विस का महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसमें जो बातें बताई जाएगी उसमें आपको अपने कार्य की गुणवत्ता बढ़ाने में मदद मिलेगी ! राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन भारत सरकार का एक प्रोग्राम है !इसमें सरकार का उद्देश्य सहफसली कृषि को बढ़ावा देना है ताकि कृषि की पैदावार बढ़ाई जा सके और जिससे कि किसानों की आय में भी वृद्धि हो सके! इस अवसर पर गन्ना किसान संस्थान के सहायक निदेशक श्री निलेश कुमार, उधम सिंह नगर के जिला गन्ना अधिकारी तथा कृषि वैज्ञानिक एवं गन्ना विकास निरीक्षक उपस्थित रहे!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here