अपने घरों में कैद होने को मजबूर हैं दिल्ली वासी,,,?यह है देश की राजधानी दिल्ली,,, अच्छे से पहचाने अपनी दिल्ली को।

नई दिल्ली 12 अप्रैल। तरुण मोहन (संवादाता) वैसे तो अक्सर दिल्ली में सीवर, ड्रेनेज, साफ सफाई आदि के विषय में काम का अधूरा होना एवं काम का न होना , काम का लटका रहना,, काम में केवल औपचारिकता निभाने आदि आदि के रूप में ही देखा और समझा जा सकता है

इसी क्रम में हम पहुंचे दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में ,, जिसमें से एक क्षेत्र का आज चुनाव हुआ है,, वो है करोल बाग का सराय रोहिल्ला स्टेशन के सामने का मार्ग जिसे गुरु गोविंद सिंह मार्ग एवं न्यू रोहतक रोड के नाम से भी जाना और पहचाना जाता है।
इस रोड पर अक्सर देखा जाता है कि राम स्वरूप विद्यार्थी मार्ग के पास एक तरफ सदैव भी गुटरों के ढक्कन खुले हुए दिखते हैं, मालवा सड़कों पर पड़ा हुआ दिखाई दे जाता है,, सीवर का पानी सड़कों पर आता हुआ दिखता है,, जिसकी वजह से लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं।
घरों के बाहर पानी का जमावड़ा है ,, फल स्वरूप जहां तहां गंदगी ही गंदगी फैली हुई है।
जिनके पास निजी वाहन है वे तो जैसे तैसे अपने घरों के गेट से मुख्य मार्ग पर पहुंच पाते हैं,, किंतु हर एक के पास निजी वाहन हो और वो भी चोबिसो घंटे हो यह जरूरी नहीं। इसके अलावा पैदल उक्त स्थान से पर करना बहुत ही मुसीबत भरा काम हो चला है।
संबंधित पीडब्ल्यूडी विभाग को चाहिए कि वह समय रहते सर्वे करते हुए इस प्रकार की परेशानियों से दिल्ली की जनता को निदान प्रदान करते रहें। निदान भी ऐसा हो की स्थाई हो।
क्षेत्र वासियों के द्वारा कंप्लेंट किए जाने पर काफी दिनों के बाद केवल औपचारिकता के रूप में हल्के औजारों अपेक्षाकृत संपूर्ण स्तर पर कार्य न किए जाने लायक औजारों के माध्यम से औपचारिकता दिखाते हुए काम ना किया जाए। जिनकी स्थानीय लोगों की जुबानी शिकायत भी प्राप्त हुई है। लोगों को स्थाई निदान दिया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here